गाजीपुर मे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया

0
8

गाजीपुर। जनपद मे समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्म दिन केक काटकर व पौधारोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी और उनके दीर्घायु होंने की कामना किया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आंदोलन को और आगे बढ़ाने, संगठन को मजबूत करने, हर समाज एवं वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने के साथ साथ देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द, सामाजिक न्याय की रक्षा करने एवं साथ साथ डा.लोहिया एवं नेता जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। पार्टी के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अखिलेश यादव के जन्मदिन पर शुरू हुए 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलाये जा रहे पीडीए वृक्षारोपण पखवाड़े के तहत गांव गांव में पीडीए पेड़ नीम, बरगद और पीपल लगाने का भी संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, व विधायक डॉ. विरेन्द्र यादव ने पीडीए पेड़  (नीम,बरगद,पीपल) लगाकर और केक काटकर इस पखवाड़े की शुरूआत किया।

जय प्रकाश चंद्रा,  ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − one =