जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विशेष पहल सफलतापूर्वक संपन्न

0
2

 

आजमगढ़, 24 दिसंबर, 2024 – “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर” के अंतर्गत, ग्राम पंचायत करेन्हुआँ, विकास खण्ड पल्हनी, जनपद आजमगढ़ में आज, दिनांक 24 दिसंबर, 2024 को एक विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था। यह पहल “स्वच्छ भारत” अभियान को आगे बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।आज के इस विशेष कार्यक्रम के दौरान, निम्नलिखित विषयों से संबंधित शिकायतों और समस्याओं का निवारण किया गयाऊर्जा: बिजली बिलों से संबंधित शिकायतें, गलत बिलिंग और बिजली आपूर्ति में अनियमितता।विरासत: भूमि और संपत्ति के विरासत से संबंधित मामले, उत्तराधिकार विवाद और वसीयत संबंधी समस्याएं।कृषि: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याएं, पंजीकरण, भुगतान और अन्य कृषि संबंधी मुद्दे।आवास: प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदन, आवंटन और निर्माण संबंधी समस्याएं।भूमि: भूमि विवाद, अतिक्रमण, और भूमि अभिलेखों से संबंधित मामले।सामाजिक कल्याण: आंगनबाड़ी सेवाओं, रोजगार योजनाओं और अन्य सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों से संबंधित शिकायतें।आज के इस जनसुनवाई कार्यक्रम में निम्नलिखित अधिकारीगण उपस्थित रहे:श्री सुनील कुमार धनवंता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर, आजमगढ़श्री विकास शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी, पल्हनी, आजमगढ़श्री पंकज राय, लेखपालश्री राजकुमार सोनकर,क्षेत्रीय लेखपाल करेन्हुआँप्रतिनिधि, भारतीय लघु सिंचाई विभाग

•   श्री उमा कांत पाठक, ADO पंचायत
•   श्री शशिकांत, ग्राम पंचायत सचिव
•   श्री पुनीत सिंह, अन्य पद (यदि कोई हो)

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करेन्हुआँ के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया और शेष शिकायतों के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + 3 =