अखंड नगर/बाबा विश्वनाथ प्री सेकेंडरी स्कूल प्रतापपुर पवई आजमगढ़ में आज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के के शुभ अवसर पर प्रबंधक श्री सुभाष सिंह, प्रधानाचार्य श्री राम प्रकाश सिंह, स्टाफ, श्री विनोद सर, श्री फूलचंद्र सर, दिनेश कुमार सर, अंजलि मैम, सरिता मैम, शालू मैम, रेनू मैम तथ प्रीति मैम की गरिमा मयी उपस्थिति में बच्चों द्वारा रंगमंच का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने भाषण के माध्यम से अपने वीर शहीदों को याद किया। बच्चियाँ गीत के माध्यम से अपने वीर शहीदों को तथा गुरु जनो का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रबंधक जी द्वारा मेधावी छात्रों ,नितेश,अंकित,आदित्य,सूरज, कशिश,उत्कर्ष,तेजस्वी,मुस्कान,राधा,श्रेया को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में प्रबंधक जी ने अपने विद्यालय के बच्चों को भारतीय संविधान तथा वीर शहीदों के बारे में बताया कि भारतीय संविधान कब लागू हुआ,और हमें किस प्रकार से आजादी मिली इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर