शिशु भारती का गठन करने के लिए भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
174

अंबेडकर नगर

शिक्षा क्षेत्र भियांव के राम नायक इंटर कॉलेज मढवरपुर में शिशु भारती गठन के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल कुमार गौड़ ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि इसमें जो बच्चा प्रथम स्थान पर आएगा उसको अध्यक्ष और दूसरे स्थान पर उसको उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा साथ ही साथ तीसरे स्थान पर आए बच्चे को वंदना एवं साज सज्जा का प्रेयक व रूपरेखा की व्यवस्था दी जाएगी भाषण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता का विकास करना है। इस प्रतियोगिता में काजल विश्वकर्मा प्रथम अंशिका द्वितीय शिवांगी मौर्या तृतीय स्थान प्राप्त किए इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक भृगुनाथ गिरी व अध्यापक गण मौजूद रहे।

In