जिला पंचायत कोटे से बन रही है मानक रहित आरसीसी रोड

0
185

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के ग्राम पंचायत महमूदपुर जंगल (पांडेबाबा) में आरसीसी रोड बिना गिट्टी कुटाई के रोड बन रही है। जिसकी लम्बाई लगभग 200 मीटर के आस पास हैं रोड बनने के मानक को ताक पर रखकर गलत तरीके से रोड को बनाया जा रहा है। विभाग के पैसे का इस तरीके से दुरुपयोग हो रहा है आखिर में इसका जिम्मेदार कौन है जबकि जब रोड पास होता है तो उसका मानक निश्चित होता है। लेकिन बनाने वाले लोग गलत तरीके से काम करवा रहे हैं। इस तरीके से बनी रोड कब तक चलेगी आखिर में विभाग इस पर कब संज्ञान लेगा जबकि देखा गया है गिट्टी को मानक के अनुसार नही डाला गया है। उसी के ऊपर ढलाई करवाई जा रही है। अब उसमें किसकी गलती माना जाए शासन प्रशासन या ठेकेदारों की जिसमें इतनी कंजूसी की जा रही है। यह पता नही चल सका है। कि कितने लागत से रोड को तैयार किया जा रहा है। इस तरीके से बनी रोड बहुत दिनों तक चलने वाली नहीं है। इस रोड को पास होने में कितनी कमीशन खोरी हुई है यह तो शासन के लोग ही बता सकेंगे।

के मास न्यूज कादीपुर सुलतानपुर

In