मानी कलां/शाहगंज
विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) मानी कलां क्षेत्र में मंगलवार को लगभग 12:30 बजे 73 लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने मानी कलां में नुक्कड़ सभा के माध्यम से क्षेत्र के सभी लोगों को वोट देने की अपील कि। राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि प्रधान मंत्री आवास एवं शौचालय किसको किसको मिला। महिलाओं एवं पुरुष ने कहा किसी को नही मिला। मंत्री जी ने कहा 2011 के जनगणना के हिसाब से जिसको मिलना था मिल गया। अगर आप लोग मोदी जी को तीसरी बार जिताते हो तो 3 करोड़ गरीब लोगों को मकान , शौचालय,बिजली, और हर घर में एक लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी। मंत्री जी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष कह रहा था कि अब पांच किलो राशन नहीं मिलेगा। लेकिन मोदी जी ने कहा कि अभी पांच साल आगे तक राशन मिलता रहेगा। इस नुक्कड़ सभा में पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर, राम सूरत बिंद, कैलाश नाथ बिंद, जियालाल बिंद ,अशोक वनवासी कमलेश साहू ,जयप्रकाश गुप्ता, सिकन्दर बिंद, गंगाद्दीन बिंद व आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
धर्मराज पत्रकार मानी कलां की रिपोर्ट