एक सप्ताह पूर्व लापता महिला का अभी तक नहीं लगा सुराग

0
54

अम्बेडकरनगर

जिले के भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चकिया थाना कटका के रहने वाली 43 वर्षीय विजयलक्ष्मी पत्नी सीताराम 07/09/2013 से घर से लापता है। गणेश पुत्र सीताराम के अनुसार विजय लक्ष्मी मानसिक रूप से कमजोर हैं उनकी पहचान लाल साड़ी पैर में चप्पल, हाथ में बैग, गोल चेहरा,रंग गोरा, कद लगभग 5 फिट है।वह 07/09/ 2023 को घर से ग्राम सिपाह थाना आलापुर अंबेडकर नगर के लिए निकली तब से उनका अब तक कोई पता नहीं चला, उनके मायके जाकर पता किया तो वहां भी कोई पता नहीं चला, उसके बाद कटका थाने में पहुंचकर विजयलक्ष्मी पत्नी सीताराम की गुमशुदा होने के तहरीर भी दी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।

In