छुट्टा आवारा पशुओं ने किसानों की नींद उड़ाई

0
58

गाजीपुर। जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर ग्राम में छुट्टा आवारा पशुओं ने किसानों की नींद उड़ा दी है। ये छुट्टा पशु किसानों की फसलों को खाकर व रौंद कर नष्ट कर रहे हैं। प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी कानों में तेल डाले कुम्भकर्णी निद्रा में मग्न हैं। जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ बयानबाजी कर किसानों को भ्रम में रख रहे हैं। पीड़ित किसानों का कहना है कि, हम अपने खेतों में जुताई, बुआई, सिंचाई, दवाई, उर्वरक छिंटाई कर फसल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आवारा पशु किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। त्रस्त किसान फोन से, मौखिक या फिर कर्मचारियों के मार्फत प्रशासन को इन पशुओं से निजात दिलाने की सूचना दे रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसके प्रति संवेदनशील नहीं हैं। छुट्टा पशुओं ने किसानों को खून के आंसू रुला रहे है। खेती करने की लागत इतनी अधिक हो गई है, कि किसान कर्जदार हो जा रहा है। उस पर छुट्टा पशु फसल बर्बाद कर दे रहे हैं। किसान कैसे कर्ज भरेगा और कैसे अपने परिवार का पालन पोषण करेगा। जिस कार्य में कोई आमदनी नहीं हो उसे अधिकारी कर्मचारी करना नहीं चाहते। ऐसे छुट्टा पशुओं से किसान अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर  किसान किसी तरह के संघर्ष के लिए तैयार हो रहा है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + 3 =