गाजीपुर। इन्स्पायर अवार्ड (मानक) योजनान्तर्गत 2023-24 में राज्य स्तर पर गाजीपुर से चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी के छात्र शिवम कुशवाहा व उनके मार्गदर्शक शिक्षक सन्तोष कुशवाहा 13 अक्टूबर को लखनऊ पब्लिक कालेजिएट, रूचि खण्ड-1, शारदानगर, बंगला बाजार रोड, लखनऊ में प्रतिभाग कर अपने प्याज रोपने हेतु हल्की व कम गहरी नाली बनाने की मशीन का प्रदर्शन किया जिसको देखकर उपस्थित लोगों ने शिवम के कार्य की प्रसंशा किया। शिवम कुशवाहा ने किसानों को प्याज रोपने में होने वाली परेशानी को दूर करने हेतु एक उपकरण का निर्माण किया है, जिससे प्याज रोपने हेतु घुच्ची को आसानी से कम श्रम में बनाया जा सकता है। इनका यह उपकरण किसानों को बहुत ही लाभप्रद साबित होगा। शिवम कुशवाहा और उनके मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुशवाहा द्वारा नवाचारी प्रयास निश्चित रूप से किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। प्याज रोपने के लिए हल्की और कम गहरी नाली बनाने की मशीन से किसानों का समय और श्रम दोनों की बचत होगी।इन्स्पायर अवार्ड जैसी योजनाओं से छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। शिवम जैसे युवा नवाचारी भविष्य में भी समाज के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा देते रहेंगे।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर