राज्य चैंपियनशिप स्केटिंग और हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयनित हुए गाजीपुर के छात्र

0
136

गाजीपुर। ओंलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश द्वारा सात व आठ सितम्बर को आगरा में होने वाली राज्य चैंपियनशिप स्केटिंग और हैंडबॉल प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर से चयनित हुए छात्र। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद से स्पेशल ओंलम्पिक के कोच डॉ0 सन्तोष कुशवाहा जो उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी पर विज्ञान अध्यापक तथा ब्लाक स्काउट मास्टर एंव खेल प्रभारी मनिहारी के पद पर कार्यरत है। उनके निर्देशन में शरद कुमार पुत्र राधेश्याम राम एवं अंश पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल तथा अनिल पाल पुत्र रामबदन पाल का चयन राज्य चैंपियनशिप स्केटिंग और हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुआ है। ये खिलाड़ी आगरा मे होने वाली प्रतियोगिता मे जनपद गाजीपुर के तरफ से प्रतिभाग करेंगे। जब इसके विषय मे कोच डॉ0 सन्तोष कुशवाहा से वार्ता हुई, तो उन्होंने  बताया, कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से पूर्व जनपद के कई बच्चों ने स्पेशल ओलम्पिक भारत के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर संम्पन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सफलता प्राप्त कर चुके है। जिसमे विज्ञान शोधकार्य, नवप्रवर्तन के क्षेत्र एवं आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा और स्काउट गाइड, खेल-कूद के क्षेत्र में भी इनके निर्देशन में विगत कई बषोॅ से बच्चे प्रतिभाग कर अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते रहे है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 4 =