आज़मगढ़। तहसील निजामाबाद के अंतर्गत आने वाले गौसपुर में स्थित “महर्षि दत्तात्रेय स्कूल”के छात्रों ने “हिंदुस्तान ओलंपियाड 2024” में जनपद स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतिष्ठित दैनिक अखबार “हिंदुस्तान” द्वारा आयोजित इस ओलंपियाड में विद्यालय के 15 छात्र-छात्राओं ने जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।विद्यालय की छात्रा पल्लवी यादव ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। उनके साथ सुमन मोदनवाल (द्वितीय), प्रांजल यादव (तृतीय), सिद्देश प्रजापति (चतुर्थ) और मनीषा कुमारी (पाँचवां स्थान) पर रहे। इसके अलावा कई अन्य विद्यार्थियों ने भी शीर्ष 20 रैंक में अपनी जगह बनाई और शीर्ष 100 बच्चों में 46 बच्चों ने स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा “लालू” ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा,”यह सफलता विद्यालय के अनुशासन, विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हम अपने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और भविष्य में भी उन्हें और ऊँचाइयाँ छूते देखना चाहते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय ने भी छात्रों की सराहना करते हुए कहा, हमारे विद्यार्थियों ने जिस तरह से यह मुकाम हासिल किया है, वह न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। हम हमेशा छात्रों को उनकी क्षमताओं को निखारने और बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विजयी छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल के छात्रों ने यह साबित कर दिया कि निरंतर अभ्यास, मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। विद्यालय प्रबंधन ने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं में भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा।
*संजय कुमार “तहसील ब्यूरो निजामाबाद” की रिपोर्ट*
हिंदुस्तान ओलंपियाड 2024 में महर्षि दत्तात्रेय स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
In