शिक्षा क्षेत्र ठेकमा छत्तरपुर में श्रीमती रामरती देवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम

0
403

आजमगढ़/बरदह छत्तरपुर श्रीमती रामरती देवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुष्का सिंह 86℅,प्रीति यादव85℅,संजना राजभर 82℅, नेहा विश्वकर्मा 82℅, अमन कुमार 82℅ अंक प्राप्त किया और हाई स्कूल की परीक्षा में ज्योति कन्नौजिया 85℅, रानी 83℅, विकास गुप्ता- 81%, नैंसी यादव 80℅ अंक के साथ विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया विद्यालय में बच्चों के लिए विशेष और तकनीकी सुविधायें  उपलब्ध है। प्रबंधक रमेश दीक्षित और अध्यापकों ने छात्रों को मिठाई खिला कर और फूल माला से सम्मानित कर बधाई दी प्रबंधक ने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र व छात्राएं भविष्य में प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेंगे.

In