विद्युत कटौती से विद्यार्थी परेशान

0
123

सुल्तानपुर/असमय विद्युत वितरण व कटौती से विद्यार्थीयों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।अवगत हो कि सन् 2024 की हाई स्कूल व इंटर मीडियट की परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा विद्यार्थियों के पढ़ने के समय सुबह 4:00बजे से 8:00बजे तक विद्युत कटौती विद्यार्थियों के लिए समस्या उत्पन्न कर सकती है। क्योंकि सुबह के समय बच्चों के पढ़ने व तैयार होने का समय होता है। खास कर श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज व महाविद्यालय कलान सुल्तानपुर के नजदीक जो बच्चे रह कर पढ़ाई कर रहे हैं अथवा जो बच्चे विद्यालय के नजदीकी निवासी है। यहां की विद्युत व्यवस्था विद्युत वितरण खंड (हेवती) पवई आजमगढ़, तथा विद्युत वितरण अखंड नगर सुल्तानपुर से संचालित होती है। अतः विद्यार्थियों कि समस्या को देखते हुए विद्युत वितरण के समय सारणी में परिवर्तन करना चाहिए।ऐसी विद्यार्थियों की मांग है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − seventeen =