वृहद वृक्षारोपण के साथ शिक्षा सप्ताह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

0
9

*जलालपुर /अंबेडकर नगर* जलालपुर नगर में स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय के प्रांगण में साहित्यिक संस्था कलम कबीला के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण के साथ शिक्षण सप्ताह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया l टी0यल 0एम प्रदर्शन में नमरा मरियम, बुशरा,शबाना “जल बचाओ- जीवन बचाओ” पोस्टर प्रतियोगिता में हलीमा खातून गुलिस्ता अंजुम आज़का मरियम, खेलकूद मे मारिया,उजमा, ऐमन, प्रतिभा सांस्कृतिक कार्यक्रम में युसरा, जिक्रा,सृष्टि, काव्या सूचना एवं प्रौद्योगिकी पोस्टर प्रदर्शन में सलोनी का प्रयास सराहनी रहा l इको क्लब के लिए श्रद्धा मारिया,युमना, संगिनी का चयन किया गया l उक्त प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रों में इसरा इरम, युमना,बुशरा, फातिमा ज़हरा,युसरा, सना नज़रीन के नाम प्रमुख है l छात्राओं से स्वच्छ पर्यावरण- स्वस्थ पर्यावरण के तहत ” अमृत वाटिका” मैं एक क्लब ग्रुप लीडरों मे युसरा ने दादी मां, “रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप “लीडर काव्या ने मां के नाम, “कल्पना चावला ग्रुप “की लीडर फातिमा जहरा ने मां के नाम, “सरोजिनी नायडू ग्रुप “की लीडर इशबा फातिमा ने मांके नाम, “रॉयल ग्रुप” की लीडर युमना ने मां के नाम, “अरुणिमा सिंह ग्रुप” लीडर सना आफरीन ने क्रमशः आम,अमरूद,इमली,शरीफा,जामुन, नींबू, चिलबिल के पौधे लगाकर पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए प्रतिदिन इन पौधों की देख भाल करने का संकल्प लिया l इको क्लब की छात्राओं द्वारा गुलाब,जूही,चंपा,चमेली,कचनार गेंदा आदि जीमेल के फूलों से विद्यालय परिसर को सजाया गया l प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ0असद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर बीते शैक्षिक सत्र 2023 -24 में जूनियर स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 8 की दो छात्राएं आज का मरियम और सफिया अंजुम ने अपनी काबलियत का लोहा मनवाया और उक्त दोनों छात्राओं ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन कियाl इस तरह लगातार विद्यालय की छात्राएं आगे बढ़ रही हैं l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 − ten =