सुभासपा अध्यक्ष ओ पी राजभर ने अजय कुमार सिंह को बनाया पार्टी का राष्ट्रीय विधिक सलाहकार

0
6

 

कादीपुर/सुलतानपुर
भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नई राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के गठन हेतु पार्टी की साधारण सभा की बैठक दिनांक 12.08.2024 दिन सोमवार को रविंद्रालय ऑडिटोरियम हाल, चारबाग, लखनऊ में सम्पन्न हुई, जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर श्री ओमप्रकाश राजभर निर्वाचित हुए, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग जैसे अहम पद को धारण करते हैं। श्री अजय कुमार सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय विधिक सलाहकार बनाया गया है। श्री अजय कुमार सिंह, उच्च न्यायालय, लखनऊ के प्रतिष्ठित एवं ख्याति प्राप्त अधिवक्ता है। श्री अजय कुमार सिंह ग्राम- रामपुर खुर्द, पोस्ट- हमजापुर, जिला- सुलतानपुर के मूल निवासी हैं, और सुभासपा ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करते हुए उनको महत्वपूर्ण पद दिया है, और उस पद पर नियुक्त होने वाले वे पार्टी के पहले व्यक्ति हैं। उनके उक्त पद पर नियुक्त होने से तहसील बार एसोसिएशन कादीपुर के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं में और क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है, कि वे एक साधारण परिवार से होते हुए भी अपनी कार्यकुशलता और कार्यक्षमता से यह उच्च पद हासिल किया है।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven + 14 =