चोरी की घटना का सफल अनावरण; चोरी कियेगये 22 गैंस सिलेन्डर व दो मोटर साइकिल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

0
150

 

आजमगढ़ थाना फूलपुर क्षेत्र के अनामिका पुत्र स्व0कंसराज ग्राम शाहपुर पो0 अम्बारी ,थाना फूलपुर ,जिला आजमगढ़ के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र पर दिया गया कि प्रार्थनी के नाम से गैस एजेन्सी लीलावती एच.पी.गैस सेण्टर अम्बारी आजमगढ़ का गोदाम माहुल रोड़ पर ग्राम झकहा पर है गोदाम प्रतिदिन की भाति दिनांक 15-09-2023 को शाम 6 बजे गोदाम इन्चार्ज अरविन्द गोदाम का ताला बन्द करके अपने घर चले गये रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा गोदाम का दरवाजा की कुन्डी तोडकर गोदान के अन्दर 37 बाटल भरा सलेण्डर उठा ले गये के क्रम में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 405/23 धारा 457/380 भादवि विरुद्ध अज्ञात पजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 देवी प्रसाद मिश्रा के द्वारा कि जा रही है ।
इसी क्रम में दिनांक 25.09.23 को प्र0नि0 गजानन्द चौबे मय हमराही द्वारा सूचना पर पार्क के मुख्य गेट से अन्दर पार्क के दाहिने बाउण्ड्री/दीवाल की आड़ में गैस सिलेंडरों पर बैठे हुए चार लोगों को पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर शहबाज पुत्र अनीश ग्राम- माहुल (गौसपुर) थाना- अहिरौला जनपद आजमगढ़, विजय प्रताप तिवारी पुत्र बृजराज साकिन शनिचर बाजार कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर आजमगढ़, रवि कुमार गुप्ता पुत्र रामनाथ ग्राम- शेख असरफपुरथाना खुटहन जनपद जौनपुर, मोहम्मद अख्तर पुत्र मंसूर अहमद ग्राम चूड़ीहार मोहल्ला कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर आजमगढ़ को जुर्म धारा 380/457/411/413/34 भा0द0वि0 के अपराध से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में दिनांक 25-09-2023 को रामामनोहर लोहिया पार्क ग्राम टेउगा समय 22.35 बजे रात्रि में लिया गया ।बरामद HP कम्पनीके गैस सिलेण्डरकुल 22(बाइस) को कब्जा पुलिस में नियमानुसार लिया गया ।

In