जौनपुर
तपती गर्मी से लोग जहा परेशान है और बिजली के उपयोग से पंखे आदि से राहत मिलती है। लेकिन गर्मी में बढ़ते ओवर लोड के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या भी ज्यादातर देखने को मिलता है आयशा ही एक मामला लपरी के प्रसाद पुरा मोड़ पर देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि ग्रामीणों कहना है कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे कंभे में लगे दस केवी के ट्रांसफॉर्मेशन में अचानक आग लग गई और लपटे बाहर और चिंगारी बाहर निकलने लगी जिससे पास के एक खेत में रखें बांस में आग लग गई जिसे आस पास के लोगो द्वारा मौके पर पहुंचकर बुझाया गया । आग लगने के कारण ट्रांसफार्मर में बाए तरफ की खुटी टूट कर अलग हो गई ।
ग्रामीणों से पूछे जाने पर ने बताया कि कभी-कभी इसमें धुआं निकलता था लेकिन आज सुबह अचानक इसमें आग लग गई , जिसकी जानकारी लाइनमैन को दी गई । जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।