सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ व्रत आज

0
1

कादीपुर/सुल्तानपुर

सुहागिन महिलाओं का पर्व करवा चौथ रविवार को है यह कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने बताया कि चंद्रोदय का समय रात करीब 8:18 बजे है पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम को 5:50 से 7:28 तक है। ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ के दिन चंद्रमा की पूजा करने से राशि में चंद्रमा बलवान होता है और उससे मानसिक ऊर्जा प्राप्त होती है दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास का विकास होता है।
—पूजा की विधि
एक चौकी पर शुद्ध और कच्ची पीली मिट्टी से भगवान शिव माता पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा बनाकर लाल कपड़े पर स्थापित करते हैं ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर ने बताया कि करवा चौथ में चौथ माता और चंद्र देवता की भी पूजा साथ ही की जाती है माता पार्वती को लाल चुनरी सिंदूर बिंदी व सुहाग का सभी सामान अर्पित करते हैं भगवान शिव एवं गणेश जी को भी चंदन अक्षत पुष्पमाला आदि अर्पित करें पूड़ी लड्डू मेवा हलवा आदि का भोग अर्पित करें करवा चौथ की कहानी पढ़ें आरती करें घर के बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें और चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen + seventeen =