सुल्तान पुर जिले में पहली बार देखने को मिली लाल मूली की खेती

0
11

दोस्त पुर

जयसिंह पुर प्रगतिशील युवा किसान समाजसेवी दिलीप पाण्डेय ने ग्राम सभा हमज़ाबाद तहसील जयसिंहपुर में लाल मूली की खेती करके जनपद में नया इतिहास कायम किया है यह इनका पहला प्रयोग है मूली की खेती पर लाल मूली के बारे में तो सब सुनते हैं लेकिन लाल मूली पहली बार देखने को मिली ये मूली बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक है प्रमुख रूप से इसमें आयरन की मात्रा अधिक पाई जाती है और यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है इसकी पैदावार भी सामान्य मूली से अधिक है।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 − 5 =