सुल्तानपुर जिले पीटीसी के नए डीआईजी राजेश कुमार सक्सेना को बनाया गया है जो कि दो दिन बाद अपने पद का कार्यभार संभालेंगे। जिले के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) को नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। राज्य सरकार ने राजेश कुमार सक्सेना को सुल्तानपुर पीटीसी के नए डीआईजी के रूप में नियुक्त किया है। वर्तमान में वह पी.ए.सी. रायबरेली में सेनानायक के पद पर कार्यरत हैं और दो दिन बाद औपचारिक रूप से डीआईजी पीटीसी, सुल्तानपुर का कार्यभार संभालेंगे।इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले राजेश कुमार सक्सेना के पास पुलिस प्रशासन और प्रशिक्षण का व्यापक अनुभव है। उनकी नियुक्ति से जिले में पुलिस बल की दक्षता और प्रशिक्षण प्रणाली में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
In