सुलतानपुर की बेटी का डिप्टी S.P. पद पर हुआ चयन

0
124

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के चांदा के पास ग्राम अमरूपुर गांव की बेटी का चयन UPPCS 2022 द्वारा जारी रिजल्ट में 82वाँ रैंक हासिल कर शिखा भारती पुत्री बलराम का उपपुलिस अधीक्षक पद पर चयन हासिल किया। शिखा भारती ग्रेजुएशन दिल्ली से की है व पोस्ट ग्रेजुएट जे.यन.यू. दिल्ली से पढ़ाई की है। पिता सीनियर ऑडिटर के पद पर PCDA (पेंशन ) विभाग प्रयागराज में तैनात हैं जबकि माता सहायक अध्यापिका के पद पर जूनियर हाईस्कूल प्रतापगढ़ में कार्यरत हैं। बिटिया के चयन पर पूरे परिवार सहित गांव में ख़ुशी का माहौल बना है। इस चयन से गांव सहित क्षेत्रवासियों में खुशी छायी हुई है।

आपको साधुवाद देने के साथ-साथ बहुत-बहुत बधाई एवं आपके जीवन की मंगलकामनाए।

 

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In