सुल्तानपुर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया ध्वजारोहण

0
5

सुल्तानपुर : देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया तदोपरान्त पुलिस लाइन क्वार्टरगार्ड पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान तथा शपथ की गयी। सभी उपस्थिति अधिकारी व कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरण किया गया है।महोदय द्वारा- क्वर्टरगार्ड पर म्यूजियम का उद्घाटन किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है। जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं, प्रत्येक पुलिस अधिकारी पूरे पुलिस बल का प्रतिनिधित्व करता है। उसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का सराहनीय कार्य व व्यवहार उसके व्यक्तिगत मान सम्मान को बढाता ही है। साथ में पुलिस बल के गौरव को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहां कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उस जगह हमें सेवा करनें का दायित्व मिला है।

सम्मानित अधिकारी/कर्मचारीगण
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा गृह मंत्रालय व पुलिस महानिदेशक उ0 प्र0 का शौर्य के आधार पर *निरीक्षक- जलाल अहमद को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक व प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर), निरीक्षक प्रेमचन्द्र सिंह प्रशंसा चिन्ह( सिल्वर) , निरीक्षक- अरुण कुमार द्विवेदी प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड), निरीक्षक-ज्ञानचन्द्र शिक्ला को अति उत्कृष्ट पदक, उ0 नि0 ना0पु0- मुस्तरी बेगम को अति उत्कृष्ट पदक, उ0नि0ना0पु0- रजयपाल -अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उ0 नि0ना0पु0- सुरेश चन्द्र को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, एवं 11 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 + one =