पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने पुलिस लाइन में ‘एक जिला एक उत्पाद’ गैलरी का उद्घाटन किया

0
43

 

आजमगढ़, 10 जून 2024: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत आजमगढ़ में पहली बार पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक गैलरी का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने इस गैलरी का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम के तहत जनपद आजमगढ़ के लिए निजामाबाद की काली मिट्टी के बर्तन और मुबारकपुर की रेशमी साड़ियों को ‘एक जिला एक उत्पाद के रूप में चुना गया है।

इस अवसर पर प्रदेश के 26 जिलों के ‘एक जिला एक उत्पाद’ को प्रदर्शित किया गया। इनमें शामिल हैं:

आजमगढ़: काली मिट्टी के बर्तन, रेशमी साड़ी
अलीगढ़: ताला
भदोही: कालीन
बुलंदशहर: सेरेमिक
एटा: घंटी
हमीरपुर: जूते
जौनपुर: ऊनी दरी
कुशीनगर: कला रश्मि उत्पाद
पीलीभीत: बांसुरी
संत कबीर नगर: टेक्सटाइल
गोरखपुर: टेराकोटा, कलश
बिजनौर: कास्ट कला
बनारस: बनारसी साड़ियां
गाजीपुर: जुट वाले हैंगिंग
लखनऊ: चिकनकारी
चंदौली: जरी जरदोजी
फिरोजाबाद: कांच उत्पाद
बहराइच: गेहूं डंठल के उत्पाद
मैनपुर: तरकाशी
प्रयागराज: मुज उत्पाद
कानपुर देहात: अल्युमिनियम बरतन उत्पाद
मेरठ: खेल सामग्री
झांसी: खिलोने
मुरादाबाद: धातु शिल्प
चित्रकूट: लकड़ी का खिलौना
सोनभद्र: कालीन

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven + 17 =