थाना कोतवाली में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने किए कृष्ण लला के दर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर – हीरा मणि गौतम
जौनपुर– जिले में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कोतवाली परिसर में भी भव्य आयोजन किया गया, जहाँ भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई थी। इस कार्यक्रम में अचानक पहुंचे पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने मंदिर में जाकर कृष्ण लला के दर्शन किए और उपस्थित श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की बधाई दी।
कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे अवसर समाज में आस्था और सद्भाव का संदेश देते हैं। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत अंगवस्त्र और भगवान कृष्ण की तस्वीर भेंट कर किया।
कार्यक्रम में कोतवाली थाने के समस्त अधिकारीगण, शकरमंडी पुलिस चौकी प्रभारी कंचन पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति से कार्यक्रम का उत्साह और अधिक बढ़ गया ।
भजन-कीर्तन और श्रीकृष्ण के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा। जन्माष्टमी का यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि पुलिस और जनता के बीच आत्मीय संबंध का भी संदेश देता नजर आया।