गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह अपने अधिकारियों संग शहर के प्रमुख बैंक एसबीआई व यूबीआई के शाखाओं में सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक की शाखाओं के साथ कैश वैन और उसके साथ जाने वाले बैंक कर्मियों और सुरक्षा गार्डों और बैंक कर्मियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से बातचीत की गई है। और सुरक्षा से सम्बंधित टिप्स दिए गए, ताकि कोई भी घटना घटित होने से पहले जागरूकता रहेगी तो, ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है। इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हुई कैश वैन के साथ वारदात, जिसमें हौसलाबुलंद बदमाशों द्वारा मंगलवार को दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के एटीएम का कैश लेकर जा रहे वैन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी और करीब 35 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। वही पास में जा रहे दो राहगीरों को भी गोली लग गई। निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सीओ सिटी समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर