जौनपुर- थाना सुरेरी पुलिस ने अपहरण और पाक्सो एक्ट से जुड़े एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 मंजीत कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार व महिला कांस्टेबल प्रिया पटेल की टीम ने बुधवार को यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदुम पाठक पुत्र देवी प्रसाद पाठक निवासी ग्राम गोरापट्टी श्रवणपुर थाना रामपुर, जनपद जौनपुर (उम्र करीब 24 वर्ष) के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सुरेरी में मु0अ0सं0-95/25 धारा 137(2)/64 बीएनएस व 4/5 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम: उ0नि0 मंजीत कुमार,कांस्टेबल सुनील कुमार,महिला कांस्टेबल प्रिया पटेल, थाना सुरेरी, जौनपुर