आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया

0
84

सदर/गाजीपुर जनपद के सदर ब्लॉक के सी० डी० पी० ओ० प्रशांत सिंह ने आज शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कलेक्टर घाट, रायगंज, जुड़न शहिद, नखास, बरबराना, सट्टी मस्जिद, नवाबगंज, नूरदीनपुरा, मुफ्तीपुरा कुल 22 केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सारे केंद्र खुले मिले। लेकिन कुछ केंद्रों पर बच्चें कम होने से सीडीपीओ प्रशांत सिंह ने नाराजगी जाहिर की और आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका को सख्त निर्देश दिए और कहा कि केंद्र प्रातः 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक खुलना चाहिए। उसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा उन्होंने बताया कि चार केंद्रों पर बच्चे नहीं मिले। तथा तीन केंद्रों के ऊपर कार्यवाही की जाएंगी। इस औचक निरीक्षण से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मन में डर बना हुआ है, कि कब केंद्रों का निरीक्षण हो जाएं।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In