गाजीपुर। जनपद मे विजय कुमार-IV अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे, तथा राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर को निर्देशित किया गया कि मीनू के अनुसार भोजन, साफ-सफाई, कपडे़ तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। सम्प्रेक्षण गृह में निवासित बच्चों से उनके केस के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सचिव महोदय द्वारा विधिक सहायता से सम्बन्धित सुविधा मुहैया कराने हेतु आश्वस्त किया गया। किसी भी बालक द्वारा किसी उत्पीड़न अथवा परेशानी का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर