स्वशासी राजकीय महा विद्यालय में स्वच्छता पखवाडे़ की हुई शुरुआत

0
2

 

कादीपुर/सुल्तानपुर

स्वशासी राजकीय महा विद्यालय में स्वच्छता पखवाडे़ की शुरुआत पर प्राचार्य डाॅ.सलिल श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल के द्वारा झाडू लगाकर साफ-सफाई का संदेश दिया गया,पखवाडे़ की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डाॅ.सलिल श्रीवास्त ने कहाकि साफ-सफाई हमें तमाम बिमारियों से सुरक्षित करता है,हमें अपने आस-पास साफ-सफाई रखना और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए,वही मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने कहाकि यदि हम अपने आस-पार स्वच्छता बनाएं रखे तो बहुत सारी शारीरिक समस्याओं से निजात पाएगें,खानपान व जीवनशैली में स्वच्छता का मिश्रण करने से रोगमुक्त रहा जा सकता है,उक्त अवसर पर डाॅ.आरिफ,डाॅ.श्रेया,सहायक नर्सिंग अधीक्षक आर,पी सिंह,अमित मिश्रा,विक्रम सिंह,दूधनाथ मिश्रा सहित मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर व सटाफ मौजूद रहें।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × 1 =