अखंड नगर/भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर विकास खण्ड अखंड नगर सुल्तानपुर के परिसर में बने स्वतंत्रता सेनानियों के स्तंभ को एल ई डी बल्ब की लड़ियों से सजाया गया। साथ ही साथ पूरे विकासखंड के तमाम कार्यालयों को भी सजाया गया।अवगत हो कि सुल्तानपुर की जिलाधिकारी महोदया माननीया कृतिका ज्योत्सना की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में 13 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर योजना के तहत हर कार्यालय पर तिरंगा फहराने का आदेश दिया गया था ।जिसके तहत कार्यालयों ,शहीद स्मारकों एवं स्तंभों की साफ सफाई एवं सजावट का सुझाव दिया गया था ।जिसके मद्देनजर अखंड नगर विकासखंड के कार्यालय तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति शिला पट्ट को भी सजाया गया । जहां दिन में सजावट से कार्यालयों की इमारतें सजी दिखी वहीं बल्ब की रोशनी में सब जगमगाते नजर आए।
के मास न्यूज अखंड नगर