स्वामी वैद्यशाला – आयुर्वेदिक पंचकर्म अस्पताल का हुआ उद्घाटन

0
7

दिल्ली

दिल्ली स्थित द्वारका सेक्टर 7 देवकुंज में पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय के कर कमलों द्वारा स्वामी वैद्यशाला आयुर्वेदिक पंचकर्म अस्पताल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में आयुर्वेद भौतिक चिकित्सा, पंचकर्म और वैदिक परंपरा के विद्वान सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आयुर्वेद पंचकर्म और अन्य वैदिक चिकित्सा विधि द्वारा उपचारऔर उनका प्रसार में योगदान दे रहे विद्वानों को सम्मानित किया गया। गोरख नाथ पाण्डेय नेअपनेअभिभाषण में स्वामी वैद्यशाला के फाउंडर डा. स्वामी नाथ मिश्र के बारे में बताया कि कैसेअंबेडकर नगर (पूर्व में फैजाबाद)के छोटे से गांव से निकलकर योग और आयुर्वेद को देश विदेश में पहुंचा रहे।अपनी मेहनत और लगन से आयुर्वेद विशेषज्ञ की शिक्षा प्राप्त कर आज यूरोपीय देशों में आयुर्वेद और योग द्वारा अपने गांव,राज्य और देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।डॉ मिश्र ने आयुर्वेद के प्रचार प्रसार में अपने अनुभवों को साझा किया और उन्होंने बताया कि आयुर्वेद और साहित्य से जुड़ी उनकी अलग अलग भाषाओं लगभग 29 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और विभिन्न विश्वविद्यालयों के आयुर्वेद के पाठ्यक्रम में शामिल हैं। डॉ मिश्र की इटालियन,संस्कृत,अंग्रेजी व हिंदी में योग एवं आयुर्वेद पर रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। कार्यक्रम का संचालन आचार्य गणेश विद्यालंकार ने किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक विशाल त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख मूलचंद अस्पताल दिल्ली सत्यरंजन पॉल, डायरेक्टर हॉलिस्टिक स्कूल ऑफ आनंद आश्रम मिलान इटली विनोद कुमार राय जनरल मैनेजर कांकोर, डॉ. प्रमोद कुमार, प्रिंसिपल अहिंसा आयुर्वेदिक कॉलेज, दिल्ली, डॉ धर्म पानि पाण्डेय,निदेशक भौतिक चिकित्सा,मणिपाल हॉस्पिटल,स्वामी वैद्यशाला के निदेशक डा अवधेश पांडेय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले विद्वानों में डा विनोद कुमार शर्मा, डा राकेश शर्मा, डा देवेंद्र आत्रेय,डा हिमांशु शेखर तिवारी, गणेश वृक्ष्मित्र,श्रीमती मंजू कोचर, महेश त्यागी, वी एन गाबा, विशाल त्रिपाठी। कार्यक्रम का शुभारंभ डा राकेश गौतम, डा कुलभूषण वाजपेई डा वेदप्रकाश मिश्रा जी द्वारा गणेश वंदना और स्वस्तिवाचन के साथ दीप प्रज्वलन से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन स्वामी वैद्यशाला के संस्थापक डॉ स्वामी नाथ मिश्र द्वारा किया गया। डॉ सूर्य प्रकाश सेमवाल,डा बिंदु किशोर गुप्ता आदि लोग भी मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × one =