खरौना/गाजीपुर जिला के खानपुर थाना अंतर्गत खरौना से स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस ने 48 किलोग्राम नाजायज गांजा जिसकी कीमत 4,00,000रू व 01 स्कार्पियों के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 17.01.2023 को स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन की तलाश व देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम खरौना गोमती नदी पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग व आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी के दौरान राघव सिंह पुत्र भरत सिंह नि0 ग्राम सीतापट्टी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, हाल पता पीर नगर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष, व हर्षदीप सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 ग्राम उघरनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को 01 अदद काले रंग की स्कार्पियो नं0 UP61AY1515 जिसमें 48 किलो नाजायज गांजा छिपाकर ले जा रहे थे के साथ गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया गया कि साहब यह गांजा हम लोग उड़ीसा से सस्ते दाम पर लाते है तथा हम लोग उसको 2-2 KG के पैकेट में करके ऊँचे दाम पर अन्य जनपदों में बेचकर लाभ के हिस्से को आपस में बाँट लेते है तथा आज भी यह गांजा हम लोग वाराणसी लेके जा रहे थे ।बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 008/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया है बाद गिरफ्तारी अन्य विधिक कार्यवाही थाना खानपुर पुलिस द्वारा प्रचलित है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर