कादीपुर/पड़ेला के प्रांगण में आज दिनाँक१२/०१/२०२४ को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जी०एन०एम०प्रथम वर्ष एवं बीएससी नर्सिंग प्रथमवर्ष के छात्र-छात्राओं ने आयोजित भव्य शपथग्रहण समारोह में कर्तव्य पालन करते हुए जाति,धर्म एवं पंथ के भेदभाव से ऊपर उठकर एकनिष्ठ भाव से चिकित्सक और रोगी के मध्य अद्वितीय कड़ी के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करने एवं प्रतिक्षण समाजसेवा में तत्पर रहने हेतु शपथ लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मानित प्रबंधक डॉ0 श्रवण कुमार मिश्रा जी ने किया। मुख्य अतिथि डॉ०मिथिलेश चौधरी ,चिकित्सा अधीक्षक कादीपुर एवं संस्थान की प्राचार्या डॉ रेनू राय ने बच्चों को शपथ दिलाई । उक्त अवसर पर संस्थान की सम्मानित निदेशिका डॉ0 रेखा मिश्रा जीसंस्थान के नियंत्रक श्री योगेंद्र तिवारी जी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ घनश्याम पाण्डेय जीसार्थक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निर्देशक श्री राजेश पाण्डेय जीविभागाध्यक्ष बी0 एड0 डॉ0वीरेंद्र यादव जी आईटीआई प्रधानाचार्य श्री अवनीश शुक्ला जी विभागाध्यक्ष डी फार्मा मोहम्मद शकील अंजर खान,जयप्रकाश गिरि, योगाचार्य सकलदीप चतुर्वेदी जी, विभागाध्यक्ष कला संकाय श्री प्रभात वर्मा जी वाणिज्य संकायाध्यक्ष मोहम्मद बादशाह सर प्राध्यापिकागण नर्सिंग महिमा पटेल,साधना जी महिमा, शिवांगी आकांक्षा मैम विद्युत व्यवस्थापक रणंजय सिंह, स्टोरकीपर रामचंद्र पाण्डेयएवं अन्य अभिभावकगण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार आचार्य अनंत ने किया। प्रशिक्षुओं की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों, अभिभावकों एवं अतिथियों का मनमोह लिया। समस्त छात्र छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटेंगल को स्मरण करते उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का वचन दिया ।
के मास न्यूज पत्रकार कादीपुर