ताला तोड़ कर किया गया लाखों की चोरी

0
6

 

दोस्त पुर/अखंड नगर
मामला अखंड नगर थाने के अन्तर्गत ग्राम सभा धर्मा पुर का है जहां पर 28 नवंबर की बीती रात चोर ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की घर का ताला तोड़के घर में रखे सभी गहनों की चोरी किया गया। मौके पर पुलिस भी आई लेकिन अभी तक चोर का कोई पता भी नहीं लगा है। इस तरीके से अगर चोर पकड़ा नही जाता है तो वह किसी भी घर की चोरी आसानी से कर सकता है जिससे लोगों के लिए खतरा बढ़ सकता है। इस चोरी से बुजुर्ग महिला घबराकर अपना घर छोड़ दिया है।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven + twenty =