कादीपुर/सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील नगर पंचायत में आज दिनांक 30/03/2023 को शाम के समय पर राम नवमी के पावन पर्व पर झांकी निकाली गई। जिसमें डीजे को बजाते हुए कादीपुर के पूरे नगर पंचायत में राम की झांकी को निकाल कर घुमाया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना सिंह की देखरेख में वहां के तमाम गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना तन मन एवं धन के साथ सहयोग किया। इस प्रकार इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया गया और कार्यक्रम पूर्व से सफल रहा।
- के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर
In