स्कूली वाहनों पर सख्ती दिखाते हुए ए.आर.टी.ओ. ने 23 वाहनों पर की करवाई

0
46

गाजीपुर। स्कूली वाहनों पर सख्ती दिखाते हुए ए.आर.टी.ओ. गाजीपुर ने 23 वाहनों पर की कार्रवाई। 27 सितंबर 2025 को शासन के सख्त निर्देशों के अनुपालन में जिले में ए.आर. टी.ओ. और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने स्कूली वाहनों के संचालन संबंधी गाइडलाइनों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान कुल 23 स्कूली वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें 21 वाहनों का चालान काटा गया और 2 वाहनों को सीज कर दिया गया। यह अभियान स्कूली वाहनों को सुरक्षा मानकों का पालन करना, जिसमें फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट, बीमा, अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा किट, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, आपातकालीन निकास, पीला रंग, स्टील बॉडी और अनुभवी सहायक की उपस्थिति जैसी आवश्यकताएं शामिल हैं। प्रत्येक वाहन में छात्रों की पूरी सूची (नाम, पता, कक्षा, ब्लड ग्रुप और रूट) भी दर्ज होनी चाहिए। इस चेकिंग में उल्लंघनकर्ताओं पर तत्काल एक्शन लिया गया, जिससे स्कूल संचालकों और चालकों में हड़कंप मच गया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी, पीटीओ लौकुमार सिंह, व एआरटीओ धर्मवीर यादव ने अपनी उपस्थिति में यह अभियान चलाया और स्पष्ट किया कि, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार की सड़क सुरक्षा नीति का हिस्सा है, जो स्कूली परिवहन को मोटर वाहन अधिनियम 1988 और सुप्रीम कोर्ट दिशानिर्देशों के अनुरूप बनाने पर केंद्रित है। अभिभावक और स्कूल प्रबंधनों से अपील है, कि वे वाहनों की नियमित जांच कराएं।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 + two =