लालगंज आजमगढ लालगंज पल्हना चौकी क्षेत्र ग्राम पंचायत चन्देवरा धर्मेंद्र अपने तीन भाईयों में दुसरे नम्बर का था जो अपनी पत्नी के साथ बिन्द्राबाजर से दवा लेकर वापस घर लौटते समय चौकी पल्हना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रणमो जल निगम प्लान्ट के समीप पल्हना की तरफ से तेज गति से आ रही टाटा मैजिक ने बाइक सवार धर्मेंद्र को मारी जोरदार टक्कर जिसमें बाइक सवार पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए आनन फानन में लोगों ने शौ शैय्या संयुक्त अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेन्टर वाराणासी के लिए रिफर किया। वहीं घर के लोगों ने वाराणसी के लिए निकले जैसे ही चन्दवक पहुंचे की रिंकू देवी पत्नी धर्मेंद्र 38 वर्ष ने दम तोड़ दिया। वहीं धर्मेंद्र पुत्र बद्री 40 वर्ष जैसे हाईवे पर पहुंचे वह भी अपना दम तोड़ दिये। दोनों का पीएम हाउस होने के बाद लोगों ने शव को उनके पैतृक स्थान चन्देवरा लाए जहां परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के पास तीन बच्चे हैं दो नाबालिग और एक बालिक हैं जिनका नाम विशाल 20 वर्ष, विकास 17 वर्ष, अकाश 12 वर्ष का है। मौके पर मौजूद रहे समस्त ग्रामवासी और वहीं पर अपने हमराह के साथ पल्हना चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह सभी लोग उपस्थित रहे
पत्रकार गोसाई की बाजार