शिक्षक स्वागत समारोह का हुआ आयोजन।

0
170

 

आजमगढ़ फरिहा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विनायक फार्मेसी कॉलेज के चेयरमैन सुजीत सिंह द्वारा शिक्षकों में ऊर्जा व रचनात्मक कार्यों का संचार करने के लिए कालेज प्रांगण में ऊर्जावान प्राध्यापक के 3 साल की सेवा पूर्ण होने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।

संस्थान के चेयरमैन सुरजीत सिंह ने कहा कि आप कालेज के बहुत ही ऊर्जावान कर्मठ अनुशासन बनाए रखने वाले अध्यापक हैं फार्मेसी की शुरुआत से ही आपका जुड़ना हुआ और आपने बेहतरीन कार्य करके अपनी कर्मठता साबित की ।

आपकी कार्यकुशलता की पूरे प्रांगण में चर्चा है मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

स्वागत से अभिभूत शिक्षक सतीश कुमार ने कहा कि शिक्षण कार्य में जो मान सम्मान प्रेम इस विद्यालय प्रांगण में मिला है मैं उसका आजीवन ऋणी रहूंगा ।

उक्त अवसर पर कालेज के प्राचार्य योगेंद्र पांडे आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है हमारे देश में जैसे शिक्षक होंगे वैसा ही हमारा देश बनेगा।

इस अवसर पर तालिब सर ,उमाकांत यादव रवि कुमार सुश्री किरण ,भोला मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

In