प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
227

यूसूफपुर/गाजीपुर जिले मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत यूसूफपुर(खड़वा) ग्राम में स्थित प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आपको बताते चलें की आज इस स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखते हुए शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने हाथ से बनाए हुए गुलदस्ते, कार्ड्स देखकर शिक्षकों को सम्मानित किया और अध्यापकों के सम्मान में स्पीच दिया। इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल के मैनेजमेंट स्टाफ का किरदार निभाया जिसको देखकर इस स्कूल के प्रबंधक कृष्ण चंद्र द्विवेदी काफी खुश हुए। उन्होंने बताया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस को मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक थे और अपनी मेहनत के बल पर वह भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति बने उसके उपरांत भारत के राष्ट्रपति बने और उनको भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होंने स्कूल के सभी लोगों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी के बारे में पढ़ने के लिए प्रेरित किया। और सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य महेश मिश्र ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं के जीवन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से संबंधित आदर्शों एवं नैतिक मूल्यों को अपने व्यावहारिक जीवन में अनुकरण एवं अनुसरण करें। सभी बच्चें जीवन में आने वाली चुनौतियों को सुगमता एवं सरलता से डटकर सामना करें और मार्ग प्रशस्त कर आगे बढ़े। इस कार्यक्रम के संचालक अरविंद श्रीवास्तव एवं रुचि राय रहें। बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को संपन्न एवं सफल बनाने में अहम भूमिका अदा किया इस मौके पर शैलेश सिंह इश्तियाक अहमद, वीरेंद्र यादव, संदीप दुबे, पवन चौबे के साथ-साथ सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In