टीचर की लापरवाही दो मासूम बच्चियों को हाईवे के उस पार भेजा पानी लेने के लिए

0
108

शाहगंज/जौनपुर

जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम मडवा मोहिद्दीनपुर के प्राइमरी पाठशाला में एक शिक्षक दो मासूम बच्चियों को भेजा है हाईवे के उस पार पानी लेने के लिए
मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि  खुटहन ब्लाक अंतर्गत मडवा मोहद्दीनपुर में शाहगंज इलाहाबाद हाईवे के पास में स्कूल  है । जिसमे कार्यरत  एक टीचर ने दो मासूम बच्चियों (6 वर्ष) को हाईवे के उस पार एक  निजी नलकूप से पानी मगाने का मामला प्रकाश में आया है  नलकूप के पास टीचर ने दो नाबालिक  बच्चियों को हाईवे के उस पार भेजा है स्कूल परिसर में इंडिया मार्का हैंड पंप होने के बावजूद भी टीचर अपने स्वयम पीने के लिए   पानी मांगते  हैं । हाईवे रोड हमेशा चलता रहता है जिससे कभी भी  कोई अप्रिय घटना घटने का अंदेशा बना रहता है।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In