जौनपुर- जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के अमरेथूआ गुरदौली निवासी अपने नाना पल्टू राम के घर ( ननिहाल) रह रहा था l
शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, एक बाइक चालक और पीछे बैठे युवक की बाइक पर लगी हंसिये वाली लग्घी के कारण किशोर अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन मे घायल किशोर को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मृतक किशोर का नाम अभिषेक (17 वर्ष ) है, जो गुरदौली मे अपने ननिहाल मे रह कर नाई का काम सीख रहा था जो लपरी निवासी मिठ्ठू का पुत्र था।
वह गाव के आदर्श (16) के साथ कुछ समान लेकर बाइक से घर लौट रहा था कि उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे अमरेथुआ निवासी रिजवान और बसंत राजभर अपनी मोपेड पर सवार थे। पीछे सवार बसंत राजभर के हाथ में हंसिया लगी एक लग्घी थी, जो बाइक के मोड़ने के दौरान अभिषेक की गर्दन में जा लगी और अभिषेक गंभीर रूप में घायल हो गया
तथा बाईक गिरने से आदर्श (16 वर्ष) को भी मामूली चोट लगी l
अनना फानन मे घायल अभिषेक को सोंधी के पीएचसी ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कार्यवाही कर रही है।
रोजी रोटी के लिए बेंगलौर रहता था पिता
अपने परिवार की रोजी रोटी के खातिर अभिषेक के पिता बेंगलौर में मेहनत मजदूरी करता था काम के दौरान पैर में चोट लग जाने की वजह से काफी समय से परिवार के लिए परेशान था तो वही मिट्ठू ने जब बेटे की खबर सुनी तो उसके पैर के नीचे से मानो जमी खिसक गई हो l बेटे से मिलने के लिए ट्रेन पकड़ घर आने की कि तैयारीl
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज, अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के चाचा मनोज कुमार की तहरीर पर आरोपी बाइक चालक रिजवान और लग्घी वाले युवक बसंत राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।