कादीपुर/सुलतानपुर जिले के तहसील कादीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर में आज दिनांक 17/03/2023 को तालाब की जमीन और भीटे की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाया गया। जिसमें विगत कई वर्षों से इस जमीन पर कब्जा किए हुए लोगों के घर पर बाबा का बुलडोजर दोपहर 1:00 बजे के आस पास हौसला प्रसाद मिश्रा के घर पहुंचा जो कि उनका पहला घर प्रिया मिश्रा का था उनका सरिया और दालान को जेसीबी ने गिराया उसके बाद हौसला मिश्रा के घर का पोरच लैट्रिंग छप्पर आदि को गिराया गया उसके बाद जेसीबी दलित बस्ती में गया वहां पर भी कई मकान और छप्पर को ढहाया गया । उसमें जितने भी अतिक्रमणकारियो के घर थे उन लोगों के घर पर भी बुलडोजर के द्वारा मकान को गिराया गया । तहसीलदार कादीपुर बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार कादीपुर प्रभारी निरीक्षक कादीपुर रवि कुमार सिंह ,दरोगा रमेश यादव दोस्तपुर, दरोगा और महिला कांस्टेबल सहित राजस्व निरीक्षक लेखपाल भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पिछले कई वर्षों से यह विवाद चल रहा था जो कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन था हाईकोर्ट के आदेश से तहसीलदार ने अतिक्रमण को खाली कराया। जिसमें कई लोग बेघर हो गए। अब देखना यह है की उन बेघरों को प्रशासन या जिम्मेदार अधिकारी लोग क्या सुविधा मुहैया कराते है
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार
कादीपुर सुलतानपुर