सपा की विजय विगुल बजते ही तहसीलदार पर दस लाख रुपये में जिताने का लगा आरोप

0
154

जौनपुर / खेतासराय

नगर निकाय चुनाव में खेतासराय से चेयरमैन पद को लेकर दो पार्टियों के बीच जीत हार की घोषणा होने बाद भी विपक्षी पार्टी के संतुष्ट ना होने पर दुबारा हुई मतगणना में सपा से वसीम अहमद की जीत की माइक पर घोषणा होते ही बीजेपी समर्थक भड़क उठे धरने पर उतर आए । जिसमे भाजपा नेता नरेंद्र सिंह और मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के आधा दर्जन कार्यकर्ता वही पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और तहसीलदार पर दस लाख रुपये लेकर जिताने का आरोप लगा दिया । जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन चलता रहा । मौके पर एसडीएम, सीओ समेत सभी प्रशाशनिक अधिकारी खड़े रहे । धरने के कारण पिछले गेट से निर्वाचित चेयरमैन वसीम अहमद को भारी फ़ोर्स के साथ घर भेजवाया । वसीम अहमद की जीत के बाद उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की ।

In