आजमगढ़/ लालगंज – देवगांव कोतवाली अंतर्गत ग्राम पैदहा चेवर पश्चिम निवासी तेजू राम उम्र लगभग 60 वर्ष किसी आवश्यक कार्य हेतु मार्केट से घर वापस आ रहे थे कि लगभग 5:00 बजे के करीब एक अज्ञात बोलेरो की से उनकी मौत हो गई, जोकि ठेला गाड़ी चला कर अपना जीवन यापन करते थे, पत्नी और पाँच बच्चों को पीछे छोड़ कर चले गये सूचना पाकर पहुंची देवगांव कोतवाली टीम ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तेजू राम के पंच पुत्र है जिसमें चार की शादी हो गई है एक अविवाहित है । एक गार्जियन की मृत्यु होने के बाद परिवार में मचा कोहराम है तथा ग्रामवासियों के बीच अच्छे स्वभाव होने के कारण गांववासी भी उनकी अचानक मौत से शोक में है।
In