दस दिवसीय एन.सी.सी.ट्रेनिंग कैम्प -288 का उद्घाटन 92 बटालियन के सी.ओ.कर्नल अनुभव राज ने किया

0
28

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में दस दिवसीय एन सी सी ट्रेनिंग कैम्प -288 का उद्घाटन 92 बटालियन के सीओ कर्नल अनुभव राज ने किया। जिसमें गाजीपुर के 13 कॉलेज और मऊ के एक महाविद्यालय के पूरे 550 कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है, एनसीसी की बी सर्टिफिकेट की परीक्षा मेँ बैठने लिए एक कैंप एवं सी सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए दो कैंप करना अनिवार्य होता है। सीओ कर्नल अनुभव राज ने कैम्प के उद्घाटन सत्र में कहा, कि एनसीसी कैंप एक सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें कैडेट का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास किया जाता है। कैम्प के दूसरे दिन ग्रुप कमांडर वाराणसी ए ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया। क्वार्टर गार्ड द्वारा गार्डऑफ़ ऑनर सलामी शस्त्र देने के पश्चात कैडेट के द्वारा कैंप ले आउट ब्रीफिंग दी गई। कैंप के कैडेट्स को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह ने बताया कि कैंप का उद्देश्य छात्र सैनिकों में नेतृत्व एवं टीम की भावना उत्पन्न करना है। एनसीसी सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस है, और यह विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। कैंप में कैडेट को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट ,राइफल ट्रेनिंग, मैप ट्रेनिंग के हुनर सिखाने के साथ साथ ड्रिल कंपटीशन, फायरिंग कंपटीशन, कल्चरल प्रोग्राम, हेल्थ एंड हाइजीन पर क्लास,ट्रैफिक रूल्स, स्वच्छता अभियान, आईसी कैडेट्स के लिए सलेक्शन इत्यादि भी सम्मिलित है। कैंप मेँ कैप्टेन आर पी यादव, कैंप एडजूटेंट लेफ्टिनेंट प्रोफे. विलोक सिंह, कैंप ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट राकेश जोसेफ, फर्स्ट ऑफिसर रामनाथ राम, डॉ प्रदीप कुमार, सिनोद कुमार पीआई स्टाफ सूबेदार, मेजर अशोक कुमार, सूबेदार सुआ राम, सूबेदार मनिंदर बाल नारायण, सूबेदार हम बहादुर थापा, नायब सूबेदार अब्दुल मटिन,राहुल संतोष आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + 11 =