जल जीवन मिशन योजना हर घर स्वच्छ पेय जल कार्यक्रम में जल सखी को वितरण किया गया टेस्टिंग किट

0
88
  1. सुल्तानपुर/अखंड नगर

श्रद्धा सेवा समिति अयोध्या जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद सुल्तानपुर विकासखंड अखण्डनगर कार्यालय सभागार में विकास खंड अखंड नगर के समस्त ग्राम पंचायतों की जल सखियों को श्रद्धा सेवा समिति के ग्राम लीडर गोपाल जैसवाल के द्वारा ग्राम पंचायत के सभी लोगो को शुद्ध पेयजल से होने वाले फायदे व दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी। और जल की शुद्धता जांच करने के लिए मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी गौतम कृष्ण यादव, सहायक विकास अधिकारी राजधर पांडेय ने जलसखियों को टेस्टिंग किट प्रदान किया।कोऑर्डिनेटर राम निवास मौर्य
श्रद्धा सेवा समिति के द्वारा ग्राम पंचायत की जल सखियों को टेस्टिंग किट मके बारे सही तरीके से जानकारी दी गई कि किस तरह से पानी की शुद्धता की जांच किया जायेगा इसका परीक्षण कर के दिखाया गया। जल के शुद्धता के बारे में जानकारी दी गई । जिससे सभी ग्राम पंचायत के लोग श्रद्धा सेवा समिति के द्वारा दी गयी जानकारी से खुश है ।इस मौके पर जिला समन्वयक गोपाल जायसवाल,आलोक सिंह- इंजीनियर ऐश्वर्यम, कोऑर्डिनेटर राम प्रकाश मौर्य और सभी लोग उपस्थिति रहे है।धनंजय साही, अभयप्रताप सिंह, विकास राजकुमार, दीपक ,धीरेन्द्र जैसवाल प्रिंस तिवारी , सूरज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 1 =