मच्छर भगाने के लिए किए धुए से छप्पर में लगी आग

0
230

सुईथाकला (जौनपुर)

ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा गैरवाह (नजौपुर) में दिनांक 11/04/2023 को शाम करीब 6 बजे शंकर सिंह के भाई झब्बर सिंह ने जहां पर जानवर बांधे हुए थे वहीं पर मच्छर को भागने के लिए धुवां कर रहे थे कि उसी समय फफक फफक कर आग छप्पर में लग गयी इतने में  चिल्लाने लगे आस पास के लोगो ने शोर सुनकर आकर लोगो की मदद से आग पर काबू पाया  किसी प्रकार के जान माल का खतरा  नहीं हुआ ।

परमानंद जैसल की रिपोर्ट

In