गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य वी.के. राय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ. राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में अनुशासित और प्रभावशाली परेड का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शिवेश राय ने स्वाधीनता आंदोलन के बलिदानियों को नमन करते हुए विभाजन की विभीषिका को भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया। डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी ने भारत की अखंडता को बनाए रखने में मिली ऐतिहासिक सफलताओं पर प्रकाश डाला। डॉ. राकेश पाण्डेय ने वैचारिक स्वतंत्रता को सच्ची आजादी बताते हुए शाश्वत मूल्यों और सह-अस्तित्व की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. रामधारी राम ने क्षेत्रीय शहीदों के योगदान को स्मरण किया, वहीं डॉ. विलोक सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश, अमित भारद्वाज का संदेश पढ़कर सुनाया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. वी.के. राय ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है। हमें देश की प्रगति और एकता के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार अनंग ने किया, जबकि छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों के माध्यम से उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर