पूर्व में हुई मारपीट की घटना में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

0
33

गाजीपुर। कोतवाली, गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 205/2024 धारा 147,149, 304, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित मे वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। अपको बताते चले, की दिनांक 13.05.2024 को शाम मोतीनगर चट्टी (भटौली) पर राजकिशोर बिन्द और अन्तु बिन्द व उनके घरवालो से दुकान के सामान खरिदने के पैसे लेनदेन और बोली ठिठोली की बात को लेकर झगडा हुआ। जिसमे राजकिशोर बिन्द को लाठी डण्डा व कुल्हाडी से मारा गया, जिससे इलाज के दौरान राजकिशोर बिन्द की मृत्यु हो गयी है। इस घटना मे वांछित अभियुक्त को दिनांक 16.08. 2024 को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उ0नि0 राजकुमार शुक्ल व का0 धर्मेन्द्र कुमार, द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 205/ 2024 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राहुल बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द उम्र करीब 29 वर्ष निवासी परमेठ बिन्द का पुरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को यूनियन बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + fourteen =