जलालपुर/ जौनपुर बीते दिनों बुधवार को बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुपालन में श्री काशी विश्वनाथ उद्घाटन के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं और शैक्षिणक सत्र 2020 की विश्वविद्यालय परीक्षा के कालेज के स्नातक व परास्नातक स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। I
महाविद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कुलगीत, स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीत के साथ ही लोकगीत, युगल गायन, लोकनृत्य, नाटक और एकल अभिनय को प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों का भी मंचन किया गया। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस और रोवर रेंजर की टीमों ने अतिथियों का सम्मान और व्यवस्था को बनाने में अपनी मूल्यवान भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि गुरु को अपने छात्र छात्राओं के बौद्धिक स्तर पर जाकर पढाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ आर. पी. सिंह ने शिक्षा का जीवन में महत्व पर चर्चा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय प्रताप सिंह ने की और कहा कि अनुशासन शैक्षिक जीवन का आधार है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद शंकर चौधरी ने स्वस्थ शैक्षिक परिवेश के निर्माण हेतु छात्र छात्राओं की प्रतिभाओं के सकारात्मक दिशा में परिमार्जित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लगभग 1500 छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सार्थक बनाया। कार्यक्रम में सचिव, प्रबंध समिति ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम की संजोजिका की भूमिका में डॉ अल्केश्वरी सिंह और मंच संचालन की भूमिका डॉ संजय नारायण सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ पी.के. सिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ. अल्केश्वरी सिंह, डॉ बृजेश कुमार मिश्र, डॉ संजय नारायण सिंह, श्री जगत नारायण सिंह, डॉ अंशुमान सिंह, डॉ आशुतोष पाण्डेय, श्री अनिल कुमार, श्री सफीउल्लाह अंसारी, डॉ अरविन्द कुमार, श्री प्रकाश चंद्र कसेरा, डॉ प्रवीण कुमार, श्री सोमरू राम डॉ सीमा सिंह और राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। डॉ प्रतिभा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम को सार्थक बनाया।
*राजेश कुमार गुप्ता कि रिर्पोट
बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाया गया
In